हास्य मेरे लिए पीड़ा की अभिव्यक्ति है...मैं जब कभी बहुत उदास होता हूँ तब मेरे अंतर मन में हास्य में के भूरुण पनप रहे होते हैं...और जब जब मेरा हास्य अपनी पराकास्ठा पर होता है तब मैं भावनाओं के असीम सागर में गोते लगा रहा होता हूँ ....अपने बारे में बस यही कह सकता हूँ...."कहीं रो लिया कहीं गा लिया कहीं बेवजह यूँही हँस दिया,
ये मिजाज़ कितना अजीब है मैं जुदा हूँ अपने ही आपसे "
Monday, February 2, 2009
इक बोझ सा था दिल पे अचानक उतर गया
वो इस तरह से मन को उजालों से भर गया जैसे कोई चिराग़ अंधेरों में धर गया भूला कोई किसी को फ़क़त ख़्वाब समझ कर कोई किसी के वास्ते हद से गुज़र गया जाने क्या सोच कर मिरी आँखें उमड़ पड़ीं इक बोझ सा था दिल पे अचानक उतर गया
1 comment:
बहुत खूब. जल्दी ठीक हो जाओ शंभु
.
Post a Comment