हास्य मेरे लिए पीड़ा की अभिव्यक्ति है...मैं जब कभी बहुत उदास होता हूँ तब मेरे अंतर मन में हास्य में के भूरुण पनप रहे होते हैं...और जब जब मेरा हास्य अपनी पराकास्ठा पर होता है तब मैं भावनाओं के असीम सागर में गोते लगा रहा होता हूँ ....अपने बारे में बस यही कह सकता हूँ...."कहीं रो लिया कहीं गा लिया कहीं बेवजह यूँही हँस दिया,
ये मिजाज़ कितना अजीब है मैं जुदा हूँ अपने ही आपसे "
Saturday, February 4, 2012
छुरी से हमको तेज़ कटारी बना दिया मासूम परिंदे को शिकारी बना दिया दर-दर ये वोट मांगते हैं भीख की तरह्म युवराज को यूपी ने भिखारी बना दिया
No comments:
Post a Comment